सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले से शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, चौकानें वाला दिया बयान
Comedienne Sugandha Mishra rubbishes marriage rumours with Sanket Bhosale;
मशहूर एक्ट्रेस-कॉमेडियन जानी-मानी सिंगर और 'द कपिल शर्मा शो' से अलग हो चुकीं कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपनी शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया है। हाल ही में मीडिया में कॉमेडियन संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की शादी की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुगंधा मिश्रा ने कहा, 'मुझे हर जगह से दोस्तों और रिश्तेदारों से फोन आ रहे हैं। मेरी मां मेरे साथ नहीं रहती हैं और जैसे ही उन्हें इसके बारे में पता चला, उन्होंने मुझे फोन कर के इस बारे में पूछा। मेरी मां संकेत को जानती हैं और उन्हें इस बात से काफी झटका लगा कि मैंने उन्हें बिना बताए ही संकेत से शादी का फैसला लिया है।'
इसके साथ ही सुगंधा ने कहा, 'अब मेरे घर पर सब ठीक है। मैंने अपनी मां को समझा दिया है कि यह सभी अफवाहें बेबुनियाद हैं और इस बात पर हम खूब हंसे। मुझे लगता है कि यह खबर एक बुरा मजाक था, जिसमें कोई तथ्य नहीं था। यह बहुत बुरा है कि लोग एक पूरी कहानी बना लेते हैं और छापने से पहले इसकी पुष्टि करना भी जरूरी नहीं समझते।'
बता दें कि सुगंधा मिश्रा और कपिल शर्मा पुराने दोस्त हैं और कपिल उन्हें अपनी बहन मानते हैं। कपिल शर्मा के शो में सुगंधा, विद्यावती का किरदार करती थी, जबकि संकेत उनके बॉयफ्रेंड बन कर शो में नजर आते रहे हैं। संकेत को इस शो में संजय दत्त और सलमान खान की मिमिक्री करते हुए देख गया है।