सोनू निगम के बाद अब राम गोपाल वर्मा ने भी छोड़ा ट्विटर
After Sonu Nigam, now Ram Gopal Varma quits Twitter;
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने भी ट्विटर छोड़ दिया है। अब वह इंस्टाग्राम पर जुडेंगें। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले सोनू निगम ने भी ट्विटर छोड़ दिया था। दरअसल, सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के ट्विटर अकाउंट को एक विवादित ट्वीट के चक्कर में ससपेंड कर दिया था जिसका समर्थन करते हुए सोनू निगम ने भी ट्विटर छोड़ दिया था।
55 साल के दिग्गज डायरेक्टर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 27 मई 2009 से थें। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, ''मैं ट्विटर से जा रहा हूं। मेरे सभी फॉलोवर्स को मुझे इतने सालों तक फॉलो करने के लिए धन्यवाद नहीं।'' वर्मा ने कहा है कि वह अब तस्वीर और वीडियो के साथ लोगों से इंस्टाग्राम से जुड़ेंगे।
'रामू' ने यह भी लिखा, 'मेरी मौत से पहले यह मेरा आखिरी ट्वीट है। 27 मई 2009 को जन्म और 27 मई 2017 को मौत..।' बता दें कि वह ट्विटर पर अपनी बेबाक राय रखने की वजह से ट्रोल भी हो चुके हैं।