बड़े-बड़े विलेन को धूल चटाने वाले अक्षय कुमार को बेटी ने दिया जोरदार किक: VIDEO

अक्षय ने अपनी 4 साल की बेटी नितारा का झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडि‍यो में अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ डे आउट पर नजर आ रहे हैं.;

Update: 2017-07-26 07:35 GMT

अपनी आने वाली फिल्म टायलेट प्रेम कथा के लंदन में प्रमोशन से लौटे इसमें कोई दो राय नहीं कि जैसे ही अक्षय कुमार को अपने व्यस्त शड्यूल से समय मिलता है वह इसे अपने परिवार संग बिताना पसंद करते हैं. मंगलवार को अक्षय ने अपनी 4 साल की बेटी नितारा का झूला झूलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडि‍यो में अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ डे आउट पर नजर आ रहे हैं. लेकिन इस डे आउट वीडियो में ऐसा क्या खास है जो मीडिया का ध्यान एक बार फिर आकर्षि‍त कर रहा है?


दरअसल इस वीडियो में अक्षय कुमार नितारा संग एक किड्स पार्क में नजर आ रहे हैं. वीडियो में नितारा पापा अक्षय की चेस्ट पर हिट करती नजर आ रहीं हैं और अक्षय घायल होने की एक्टिंग कर रहे हैं. बाप बेटी की क्यूट कैमिस्ट्री वाले इस वीडियो को अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, ‪Daddy's day out gone wrong #ParentLife. इसमें कोई दो राय नहीं कि जैसे ही अक्षय कुमार को अपने व्यस्त शड्यूल से समय मिलता है वह इसे अपने परिवार संग बिताना पसंद करते हैं.
अक्षय ने कुछ दिन पहले अपने हैंडसम बेटे आरव संग हॉलिडे की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. ये तस्वीरें भी बाप बेटे की परफेक्ट ट्यूनिंग की मिसाल थीं.

Similar News