कांस में रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण की इस बोल्ड ड्रेस ने उड़ाए होश!

Deepika Padukone Looks Ethereal In A Marchesa Gown At Cannes 2017;

Update: 2017-05-18 08:56 GMT
Photo : Twitter
मुंबई : बी-टाउन की हॉटी दीपिका पदुकोण हॉट ड्रेस में कांस के पहले दिन रेड कार्पेट पर शिरकत करने पहुंची तो लोग देखते रह गए। xxx the return of the xander cage की अदाकारा ने काफी कलर की बोल्ड ड्रैस पहनी हुई थी। ड्रैस इतनी जालीदार थी कि सब दिख रहा था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने ज्वैलरी पहनी हुई है वो De Grisogono स्टूडियो ने तैयार किया है। वहीं इस दौरान उन्होंने Jimmy Choo के हील्स पहन रखे थे।

बताते चलें कि बीते दिनों में जो भी बड़े इवेंट्स हुए हैं उनमें दीपिका के फैशन सेंस की आलोचना हुई है। हाल ही में हुए मेट गाला इवेंट में एक ओर जहां सारी लाइमलाइट प्रियंका ले गईं, वहीं दूसरी ओर दीपिका बेहद औसत लग रही थीं।

मैरून और पर्पल के शेड्स को मिलाकर बने शेड की इस लिपस्टिक और बिलकुल परफेक्ट मेकअप की तारीफ भी बहुत ज़रूरी है। लाइट-स्मोकी आईज भी कुछ कम नहीं है। अपने लुक को पूरा करने के लिए दीपिका ने पहने डायमंड इअरिंग और उसके साथ मैच करती हुई डायमंड रिंग जिसपर पर्पल स्टोन लगा हुआ है। ऑउटफिट को मैच करती हुई उनकी यह नेलपेंट भी बहुत खुबसूरत लग रही है





Similar News