देखें, सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ रहा यह 'Bad Viral Advertisement' वीडियो

Update: 2016-06-27 12:15 GMT
नई दिल्‍ली : इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं 13 लाख से भी ज्यादा लोग, YouTube पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है यह Video, देखें यह क्यों हो रहा है इतना वायरल। इंटरनेट पर कोई कंटेंट या वीडियो वायरल हुआ नहीं कि इसको लेकर लोगों में पढ़ने या देखने का क्रेज छा जाता है। नेट की दुनिया में अच्‍छे या बुरे हर तरह के कंटेंट सामने आते हैं। अब तय आपको करना है कि इसे देखे या नहीं।

कुछ ऐसा ही एक अटपटा ऐड वीडियो यू-ट्यूब पर इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किसी सब्‍जेक्‍ट पर ऐसा कुछ ऐड बनाया जाए ताकि वह वायरल हो जाए। आप जरूर इस वीडियो को देखें।

Full View

Similar News