जानिए- सोनम कपूर को गुस्साए अमिताभ बच्चन से क्यों मांगनी पड़ी माफी!

Here’s why Sonam Kapoor apologised to Amitabh Bachchan on Twitter;

Update: 2017-06-12 13:59 GMT

मुंबई : बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन को भी भला कोई इग्नोर कर सकता है क्या? पर बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर ने कर दिया। हालांकि गलती से ऐसा हुआ। पर शहशांह भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने तुरंत बताया कि वो अमिताभ बच्चन है।


दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि 9 जून को सोनम कपूर का बर्थडे था। अमिताभ बच्चन ने भी उनको मैसेज कर बर्थडे की बधाई दी। पर गलती से सोनम उनका मैसेज मिस कर गई। वहीं जब उन्होंने ट्विटर पर बर्थडे पर मिले मैसेज का रिप्लाई करते समय सोनम ने सुनील शेट्टी को तो थैंक्यू बोला तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने मैसेज की याद कुछ इस तरह दिलाई।


अमिताभ बच्चन ने एंग्री वाले इमोजी के साथ लिखा, 'और मेरा क्या..मैं अमिताभ बच्चन हूं माई डियर..मैंने तुम्हें जन्मदिन पर मैसेज किया लेकिन अभी तक मुझे अभी तक रिप्लाई नहीं किया..Arrrggghhhh'

बस फिर क्या था सोनम कपूर ने फौरन ही अमिताभ बच्चन से माफी मांगी। सोनम ने कहा कि 'ओह माई गॉड सर मुझे मैसेज नहीं मिला। मुझे अभिषेक का मैसेज मिला लेकिन आपका नहीं। मैं हमेशा रिप्लाई करती हूं। आई एम सो सो सॉरी।' 


अब अमिताभ ने भले ही मजाक में क्लास ले ली हो मगर सीनियर बच्चन को गुस्सा आ जाए तो सोनम कपूर का डरना तो नैचुरल हैं ना!  बता दे कि अमिताभ बच्चन सोनम कपूर की अगली फिल्म पैडमैन में कैमिय़ो रोल अदा कर रहे है। 



Similar News