Box Office Collection : मुबारकां से हारी इंदु सरकार

मुबारकां जिसमें असल जिंदगी में चाचा भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे ने बॉक्स आफिस पर अच्छी शुरुआत की। यह दो मूवीज मधुर भंडारकर की इंदु सरकार और तिगमांशु धुलिया की रागदेश के साथ रिलीज हुई थी।;

Update: 2017-07-30 10:13 GMT
इस हफ़्ते रिलीज़ हुई दो अहम् फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर वो सफलता नहीं मिली है जिसकी उम्मीद की गई है। मुबारकां और इंदु सरकार की ओपनिंग कमजोर रही है।
अनीस बज्मी की मूवी मुबारकां जिसमें असल जिंदगी में चाचा भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे ने बॉक्स आफिस पर अच्छी शुरुआत की। यह दो मूवीज मधुर भंडारकर की इंदु सरकार और तिगमांशु धुलिया की रागदेश के साथ रिलीज हुई थी।
मुबारकां में बड़ी स्टारकास्ट थी जिसमें इलियाना डिक्रूज, अथिया, रत्ना पाठक शाह, नेहा शर्मा, पवन मल्होत्रा के अलावा और भी कलाकार थे। मूवी को ज्यादा स्क्रीन्स भी मिली थीं। भारत में यह 2350 और ओवरसीज में 475 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। शुक्रवार को 20 से 25 प्रतिशत स्क्रीन मिली। मुबारकां ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 6.70 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने पहले दो दिन में कुल 11.95 करोड़ की कमाई कर डाली है। हालांकि पहले दिन का आंकड़ा अर्जुन की पिछली रिलीज मूवी हाफ गर्लफ्रेंड से कम है, जिसने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। मुबारकां का बजट लगभग 70 करोड़ था।
मधुर भंडारकर की मूवी जिसमें कीर्ति कुल्हारी थी और यह मूवी इमरजेंसी पर आधारित होने के कारण चर्चा में थी। इंदु सरकार को कम 825 स्क्रीन मिली थी, जो मुबारकां के मुकाबले 10—15 प्रतिशत थी। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार मूवी ने 1.75 करोड़ रुपए कमाए वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने 4 करोड़ रुपए की कमाई की। मूवी छोटे बजट में 11 करोड़ रुपए में बनी थी।
तिगमांशु धुलिया की रागदेश जिसमें कुणाल कपूर, अमित साध और मोहित मारवाह थे, को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हालांकि इसे 5 से 10 प्रतिशत स्क्रीन ही मिली। विशलेषकों के अनुसार मूवी ने 55 लाख का बिजनेस किया वहीं कुछ के अनुसार इसने डेढ़ करोड़ रुपए कमाए। यह मूवी भी छोटे बजट की थी जो करीब 10 करोड़ में बनी थी।
पिछले वीक रिलीज हुई लिपस्टिक अंडर माय बुर्का अच्छा बिजनेस कर रही है और यह 10. 96 करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है। वहीं मुन्ना माइकल 31.62 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

Similar News