छोटी ड्रेस पहन पीएम से मिलने पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, पढ़ें?
Priyanka Chopra gives a 'leggy' response to trolls shaming her for meeting PM Modi in a dress;
मुंबई : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कल मंगलवार सुबह बर्लिन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलीं। इस मुलाकात को लेकर वह काफी खुश थीं और अपनी यह खुशी उन्होंने सोशल साइट पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर जगजाहिर की।
हालांकि, कइयों को प्रियंका की यह खुशी रास नहीं आई और इसकी वजह थी ऐक्ट्रेस की ड्रेस, क्योंकि वहां उनकी टांगें नज़र आ रही थीं। अब प्रियंका ने एक और तस्वीर शेयर कर उन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है। कहते हैं एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है, बस प्रियंका का ट्रोलर्स को जवाब भी कुछ ऐसा ही है।
प्रियंका ने अपनी एक अन्य हॉट तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर में मां और बेटी दोनों की टांगें नज़र आ रही हैं। बर्लिन में अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नाइट आउट वाली इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'लेग्ज़ फॉर डेज़...'। उम्मीद है प्रियंका की इस तस्वीर से ट्रोलर्स को जवाब मिल गया होगा।
क्यों किया था ट्रोल?
दरअसल, लोगों को यह पसंद नहीं आया कि प्रियंका बर्लिन में जब मोदी से मिलने पहुंचीं तो एक तो उन्होंने छोटी ड्रेस पहन रखी थी और उनके सामने अपने पैर क्रॉस करके बैठी थीं। ट्विटर पर ट्रोलर्स ने उनके इस अंदाज़ की जमकर आलोचना की। इस तस्वीर के सामने आते ही लोग उन्हें तरह-तरह के संस्कारी सलाह देने के लिए टूट पड़े। किसी ने लिखा, 'आपको अपने पैर ढंक कर रखने चाहिए...अपनी भारतीय संस्कृति का मजाक मत उड़ाइए।'
एक ने लिखा, 'पीएम के सामने इस तरह से अपनी टांगें न दिखाएं प्रियंका, उन्हें सम्मान दीजिए।' इसी तरह कइयों ने प्रियंका के इस स्टाइल पर अपना ऐतराज जताते हुए ट्वीट किया।