विजय माल्या की वापसी की तैयारी पूरी, लंदन कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगा ED

ED will file charge sheet in London court to return Mallya

Update: 2017-05-28 08:30 GMT
नई दिल्ली : बैंकों का 9000 करोड़ रुपया लेकर लंदन फरार हुए विजय माल्या पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है। ईडी अपनी चार्ज शीट तैयार कर चुकी है और जल्द ही उसे माल्या के खिलाफ लंदन के कोर्ट में दाखिल भी कर देगी।

दरअसल, लंदन के वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट में IDBI बैंक के करीब 900 करोड़ लोन पर माल्या के खिलाफ सुनवाई चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की पर सुनवाई की अगली तारिख 13 जून रखी गई है।

बता दे, कि कोर्ट जांच एजेंसियों को इतना समय दिया है कि वो अपनी रिपोर्ट के साथ कोर्ट में आए। ईडी ने भी करीब 1000 पेज की चार्ज शीट बनाई है, जिसमें केस की डिटेल्स, इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट और बैंकों के पूछताछ की जानकारियां हैं। सूत्रों ईडी और CBI की जांच से मिलाकर बनाई गई इस चार्ज शीट के आधार पर ब्रिटेन सरकार ने माल्या को भारत भेजने की अपील की जाएगी।

Similar News