सोशल मीडिया पर गाली देने पर अब यहां लगेगा जुर्माना!

Vietnam to fine abusive social network users;

Update: 2017-06-10 12:01 GMT
सा�?�?�?ति�? तस्व�?र
इस इंटरनेट के ज़माने में सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं उससे कहीं ज्यादा इसके नुकसान भी हैं। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपशब्दों का प्रयोग खूब देखने को मिलता है। जो चाहता है वो किसी के बारे में भी गलत बात या अपशब्दों का इस्तेमाल खुलेआम कर सकता है। और तो और लोग फर्जी अकाउंट बनाकर किसी को भी ट्रोल कर देते हैं या किसी भी अफवाह को वायरल होने में देर नहीं लगती है।  अगर आप भी ऑनलाइन मीडिया से जुड़े हैं, तो हो सकता है कभी-कभी आपको भी इस आभासी दुनिया में अपशब्दों का सामना करना पड़ा हो। अब इसी परेशानी से निजात पाने के लिए वियतनाम की सरकार एक कड़ा कदम उठाने जा रही है।

शुक्रवार को वियतनाम के अधिकारियों ने ये जानकारी दी कि, उनकी सरकार उन सोशल मीडिया यूजर्स पर जुर्माना लगाएगी जो किसी व्यक्ति विशेष या किसी संस्था के लिए अपशब्द का प्रयोग करेंगे।

सिंहुआ न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन ने एक फरमान जारी किया जिसमें बताया गया है कि, कोई भी इंटरनेट यूजर यदि गलत सूचना उपलब्ध कराता है या किसी संस्था की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है या किसी व्यक्ति के सम्मान और गरिमा को कम करने वाली बातें करता है तो उसे 30-50 मिलियन वियतनामी डोंग का जुर्माना देना होगा।

इसके अलावा फर्जी अकाउंट बनाने वालों पर भी गाज गिरेगी। वियतनाम के नए फरमान के मुताबिक, यदि कोई यूजर दूसरे यूजर की निजी जानकारी या उसकी तस्वीर का उपयोग अपना अकाउंट बनाने के लिए करता है तो उसे भी 10-20 मिलियन वियतनामी डोंग का फाइन देना होगा।

Similar News