Air India अगले दो साल में 500 पायलट और 1500 केबिन क्रू की करेगी नियुक्ति

Update: 2016-07-29 06:18 GMT
नई दिल्ली। जल्दी करें एयर इंडिया में 500 पायलट और 1500 केबिन क्रू की नियुक्ति निकलने वाली है। जी हाँ, विमान क्षेत्र की सरकारी कंपनी Air India अगले दो से तीन साल में 500 पायलट और चालक दल के लिए 1,500 से अधिक लोगों की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। अगर आप ऐसे किसी काम की तलाश में हैं और आप इसकी योग्यता रखते हैं, तो जल्द ही आपको एक खुशखबरी मिलने वाली है। जो आपके लिए आपका कॅरिअर बनाने में मददगार साबित हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया अगले दो-तीन साल में 500 नए पायलट और 1,500 क्रू मेंबर्स की नियुक्ति करेगी। इस दौरान कंपनी के बेड़े में उल्लेखनीय विस्तार होने की उम्मीद की जा रही है। एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकष्णन ने कहा कि हम अपने बेड़े के आकार में विस्तार के मद्देनजर अगले दो से तीन साल में 700 और पायलट की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक हमने 250 पायलट नियुक्त किए हैं। इसलिए करीब 500 और पायलट की नियुक्ति कर रहे हैं। 400 पायलट के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल एयर इंडिया ने 200 प्रशिक्षु पायलट नियुक्त करने की योजना बनाई थी पर उसमें  सिर्फ 78 पायलट नियुक्त किए जा सके। अब वे पायलट विभिन्न वायुमार्गों पर उड़ान भर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक करीब 150 पायलट प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल एयर इंडिया के पास 858 पायलट हैं और पिछले दो साल में करीब 100 पायलट कंपनी छोड़ गए हैं।

Similar News