नई दिल्ली : Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) में ग्रुप बी और सी के Junior Engineer, Patwari और Legal Assistant पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।
वैकेंसी डिटेल्स
संस्थान का नाम : Delhi Subordinate Services Selection Board(DSSSB)
पदों के नाम : Junior Engineer (Civil)- 70 group 'B', Junior Engineer (Mechanical)- 15 group 'B', Patwari- 140 group 'C', Legal Assistant- 13 group 'B'
कुल पदों की संख्या : 238
योग्यता : Junior Engineer (Civil) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की हो। Junior Engineer (Mechanical) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक में डिप्लोमा लिया हो। Patwari के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो। और Legal Assistant के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पांच वर्ष की ग्रेजुएशन की डिग्री हो।
आयु सीमा : Junior Engineer(Civil), Mechanical और Patwari के पद के लिए उम्र 18 साल से 27 साल तक रखी गई है। वहीं Legal Assistant के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक ना हो।
सैलरी : Junior Engineer (Civil) पद के लिए आपको Rs 9,300 से 34,800 रुपए मिलेगें। Junior Engineer (Mechanical) पद के लिए Rs 9,300 से 34,800 रुपए मिलेगें। Patwari पद के लिए Rs 5,200 से 20,200 रुपए मिलेगें। Legal Assistant पद के लिए Rs 9,300 से 34800 रुपए मिलेगें।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
आवेदन 25 अगस्त 2017 से शुरू होगी और आवेदन 15 सितंबर 2017 को बंद हो जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhi.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी।
नौकरी पाने का ये एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।