10वीं पास के लिए वैकेंसी, 60 हजार से ज्यादा कमाने का मौका

Update: 2017-07-30 10:03 GMT

नई दिल्ली : 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी करने का मौका। 10वीं पास के लिए यहां है 60 हजार से ज्यादा पैसे कमाने का मौका। मिली जानकारी के अनुसार Tamil Nadu Postal Circl ने Staff car driver( (Ordinary Grade) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : Tamil Nadu Postal Circl

पदों की संख्या : 11

पद का नाम : Staff car driver

योग्यता : इस पद के लिए उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यताप्राप्‍त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो। साथ ही 3 साल का ड्राइविंग एक्सपीरिंयस हो।

आयु सीमा : उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच हो।

मासिक आय : उम्मीदवार को इस पद के लिए Rs.19900 से Rs.63200 तक सैलरी मिलेगी।

चयन प्रकिया : उम्मीदवारों का चयन ड्राइविंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवदेन जितनी जल्दी हो करें। आवदेन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2017 है। आप ऑफिश्यल वेबसाइट www.tamilnadupost.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Similar News