ISRO में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Update: 2017-08-29 10:30 GMT

नई दिल्ली : नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार इसरो में ITI Apprentices और Technician Apprentices के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

कुल पद : 139

पद का नाम : ITI Apprentices (80), Technician Apprentices (59)

योग्यता : ITI Apprentices के लिए अभ्‍यर्थी को SSLC पास होना चाहिए। साथ ही ITI से NCVT के साथ NTC/NAC होना चाहिए। Technician Apprentices के लिए इंजीनियरिंग या टेक्‍नोलॉजी में ऐसी यूनिवर्सिटी से डिप्‍लोमा होना चाहिए, जो किसी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त हो।

चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी : ITI Apprentices के लिए Rs 6,400 to से 7,200 रुपए तक और Technician Apprentices के लिए Rs 3,542 रुपए तक मिलेगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2017 है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक www.isro.gov.in देखें। साथ ही डॉक्‍यूमेंट्स की फोटोकॉपी के साथ इस पते पर आवेदन भेजें। और ध्यान रहे सभी फोटोकॉपी सेल्‍फ अटेस्‍ट होनी चाहिए।

'ISRO Propulsion Complex (IPRC), Mahendragiri, Tirunelveli District, Tamil Nadu.

सरकारी नौकरी पाने का ये एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Similar News