GAIL में Junior Chemist और Assistant पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Update: 2017-08-23 10:15 GMT

नई दिल्ली : नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, Gail में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार GAIL इंडिया लिमिटेड ने Junior Chemist, Junior Superintendent, Assistant, Accounts Assistant और Marketing Assistant पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए इस वैकेंसी की पूरी डिटेल और इस वैकेंसी के लिए कैसे करें आवेदन।

वैकेंसी डिटेल्स

संस्थान का नाम : GAIL India Limited

पदों के नाम : Foreman, Junior Chemist, Junior Superintendent (Official Language), Assistant (Stores and Purchase), Accounts Assistant, Marketing Assistant

कुल पदों की संख्या : 151

योग्यता : Foreman पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो। Junior Chemist पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से केमेस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री हो।

Assistant पद के लिए किसी भी विषय में मान्यचा प्राप्त संस्थान से ग्रेजुशन की हो। Accounts Assistant पद के लिए B.Com कोर्स के साथ ग्रेजुएशन की हो। Marketing Assistant पद के लिए BBA/BBS/BBM/BMS में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 55 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन की हो।

मासिक आय : Foreman, Junior Chemist और Junior Superintendent के लिए 14,500 रुपए से 36,000 रुपए तक मिलेंगे। Assistant और Marketing Assistant के लिए 12,500 रुपए से 33,000 रुपए तक मिलेंगे।

चुनाव प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 है आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट www.gailonline.com पर जा सकते हैं।

नौकरी पाने का ये एक सुनहरा अवसर है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन देखें। आपको चाहिए की इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को पहले अच्छी तरह से पढ़ लें इसके पश्चात आवेदन करें।

Similar News