तौबा तौबा में नहीं झेल सकता शराब की बदबू - सांसद हरमिंदर खालसा

Update: 2016-07-22 11:10 GMT

नई दिल्ली 

आम आदमी पार्टी से निलंबित सांसद हरिंदर खालसा को सदन में अपनी सीट से अजीब किस्म की शिकायत है। खालसा ने स्पीकर से अपील की है कि वह उनकी सीट बदल दें क्योंकि उन्हें अपने ठीक अगली सीट से शराब की बदबू आती है।




खालसा ने कहा है कि उनसे अगली सीट आप सांसद भगवंत मान की है। खालसा ने कहा, 'मैंने स्पीकर साहब को यह कहा है कि मेरा डिविजन नंबर 495 है, डिविजन नंबर 496 जो भगवंत मान का है, हालांकि मैंने उनका नाम नहीं लिखा। उधर से मुझे बहुत गंदी, शराब की बदबू आती है।'



सांसद हरमिंदर खालसा ने कहा, 'मैं 69 साल का हूं, बीमार हूं, सुबह पूजा-पाठ करके आता हूं। सुबह-सुबह दारू की गंदी बदबू की। बौछार मेरी तरफ आती है। मुझे कई बार लगता है कि मुझे उल्टी हो जाएगी। अब शराब कोई पीकर आए, एक सांसद शराब पीकर आए और उल्टियां कोई और करे, इतनी ज्यादा भाई-बंदी तो नहीं दिखाई जानी चाहिए। मैंने कहा कि मेरी सीट बदल दो और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है।' जब हरिंदर खालसा से पूछा गया कि क्या भगवंत मान शराब पीकर आते हैं तो उन्होंने कहा, 'अब ये तो वह (भगवंत मान) बताएंगे, मैं नहीं जानता, मुझे तो बदबू आती है, तौबा-मेरी तौबा... ऐसा प्रताड़न मैं नहीं झेल सकता। ' मुझे बचा लो स्पीकर मैडम इस नरक से


Similar News