स्मार्ट सिटी: 30 नए शहरों की सूची का ऐलान, यूपी के 3 और बिहार के 2 शहरो के नाम शामिल

केंद्र सरकार ने आज स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में अब 90 शहरों के नाम शामिल हो गए हैं।

Update: 2017-06-23 08:26 GMT
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दे कि पहले दो लिस्ट जारी की जा चुकी है। केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कई शहरों का नाम लिया। तीसरी लिस्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी की लिस्ट में अब 90 शहरों के नाम शामिल हो गए हैं।

इस लिस्ट में बिहार के पटना, मुज्जफरपुर का नाम शामिल है। वही यूपी के 3 शहर झांसी, अलीगढ़ और इलाहाबाद का नाम भी शामिल है। उत्तराखंड का देहरादून भी इस सूची में शामिल है। 10 और शहर बाकी हैं जिनके नाम का ऐलान अगले साल किया जाएगा।

आपको बता दें कि इन शहरों में 15 ऐसे शहर हैं जहां बीजेपी का शासन है। सरकार ने 2020 तक देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसके लिए शहरों का चयन किया गया है। तीसरी लिस्ट में पहला नंबर तिरुवनंतपुरम और दूसरा नंबर रायपुर का है।

स्‍मार्ट सिटी योजनाओं के तहत इन 30 शहरों पर 57, 393 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. इनको मिलाकर अब ऐसे शहरों की संख्‍या 90 से अधिक हो गई है और खर्च की कुल लागत 1,91,155 करोड़ रुपए पड़ेगी।

Similar News