बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत 13 नेताओं पर आज SC में आ सकता है बड़ा फ़ैसला

Update: 2017-03-22 05:29 GMT
नई दिल्ली: अयोध्या में 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद ढांचा गिराए जाने के मामले में बीजेपी और संघ परिवार के बड़े नेताओं आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत 13 नेताओं पर केस चले या नहीं की CBI की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। बता दे की पिछली सुनवाई के दौरान SC ने लखनऊ और रायबरेली के मुकदमों को एक ही कोर्ट में चलाने का सुझाव दिया था। अगर ऐसा किया जाता है तो BJP के वरिष्ठ नेताओं को साज़िश की धारा में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। 6 मार्च की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप हटाने के आदेश का परीक्षण करने का विकल्प खुला रखा था।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा था कि इस मसले का हल आपसी बातचीत से निकाला जाना चाहिए और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता कर सकता है। बता दें कि निचली अदालत ने तकनीकी आधार पर इन सभी नेताओं को इस केस से बरी किया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी थी।

Similar News