खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भत्ते और पेंशन में बदलाव को मंजूरी

Good news for central government employees

Update: 2017-05-04 07:23 GMT
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में प्रस्तावित सैलरी और पेंशन जैसे जरूरी बदलावों को मंजूरी दे दी गई है। इससे केंद्र सरकार के 55 लाख से भी अधिक पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा।

बता दे, कि केंद्र सरकार ने जून 2016 में ही सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मंजूरी दे दी थी और केंद्रीय बजट में 84,933 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। इसके साथ ही 2015-16 में दो महीने के एरियर का भी प्रावधान किया था।

वही अब सरकार ने वेतन, भत्ते और पेंशन में बदलावों को मंजूरी देते हुए इस बात का फैसला किया है कि सभी बदलाव 1 जनवरी 2016 से लागू होंगे। आपको बता दें सरकारी की तरफ से लिए गए इस फैसला के बाद सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ जाएगा।

सैन्यबल कर्मियों की मांग को मानते हुए मोदी सरकार ने विकलांगता पेंशन की पुरानी व्यवस्था के साथ बने रहने का फैसला किया है। सातवें वेतन आयोग में विकलांगता पेंशन के लिए स्लैब आधारित व्यवस्था की गई थी, जिसका सैन्य बलों ने भारी विरोध किया था।

Similar News