फर्जी पासपोर्ट केस : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 7 साल की सजा, 15 हजार रु. जुर्माना

Update: 2017-04-25 10:16 GMT
नई दिल्ली : फर्जी पासपोर्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 7 साल की सजा सुनाई है। बेंगलुरु पासपोर्ट दफ्तर के तीन अधिकारियों को भी इतने ही साल की सजा सुनाई है। अदालत ने चारो दोषियों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 70 से अधिक मुकदमों में आरोपी छोटा राजन के खिलाफ यह पहला मामला है, जिस पर कोर्ट ने सजा सुनाई है।

जानकारी के मुताबिक, फर्जी पासपोर्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120बी, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं। सितंबर 2003 मे मोहन कुमार के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा पर छोटा राजन भारत से ऑस्ट्रेलिया भाग गया था। इसके बाद वह करीब 12 साल तक वहीं रहा था। छोटा राजन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल मे बंद है।

Similar News