पीएम मोदी का बड़ा फैसला, 11 पाकिस्तानी कैदियों को आज रिहा करेगा भारत

In a 'goodwill gesture', India to release 11 Pakistani civil prisoners today

Update: 2017-06-12 06:31 GMT
नई दिल्ली : भारत ने 11 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। सरकार अपने यहां जेलों में बंद इन कैदियों को रिहा करेगी। कजाकिस्तान में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कैदियों को रिहा करने को लेकर कहा जा रहा है कि ये कैदी कई सालों से भारत की जेलों में सजा काट रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कहा है कि सभी कैदियों ने सजा पूरी कर ली है इसलिए उन्हें छोड़ जा रहा है।

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कैदियों को रिहा करने को लेकर भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई मानवीय मुद्दे पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसे कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

Similar News