जामा मस्जिद के इमाम ने नवाज़ शरीफ को लिखा पत्र, कहा- कश्मीर में शांति के लिए हुर्रियत से करें बातचीत

जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने PAK प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखा है।;

Update: 2017-07-15 11:00 GMT
नई दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने PAK प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखा है। बुखारी ने अपने पत्र में शरीफ से गुजारिश की है कि वे घाटी के हुर्रियत नेताओं से बात कर कश्मीर में चल रहे हिंसक तनाव को खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं। ताकि कश्मीर में शांति स्थापित हो सके।
बता दे कि इमाम बुखारी ने हाथों में हथियार उठाए लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें हथियार छोड़ देना चाहिए, जिससे कि एक शांतिपूर्ण वातावरण में बातचीत का सिलसिला शुरु हो सके। इमाम बुखारी का कहना है कि हिंसा और खून खराबा किसी समस्या का समाधान नहीं है।
धरती का स्वर्ग
, जोकि खुशनुमा जिंदगी के लिए जाना जाता था आज हजारों लोगों के आंसूओं की घाटी बन गया है।
इसके साथ ही बुखारी ने शरीफ को चेताया कि कश्मीर समस्या का समाधान बंदूक और पत्थरबाजी से नहीं हो सकता। समस्या के हल के लिए बातचीत की पहल करनी ही होगी। बड़े मुद्दों पर बातचीत दोनों देशों के हित में है और इसके लिए रणनीति बनानी होगी। वही यह पहल ऐसे समय में की जा रही है, जब केंद्र सरकार की ओर से हुर्रियत कांफ्रेंस संग बातचीत करने से इनकार कर दिया गया है।

Similar News