अमेरिका और ब्रिटेन को कुमार विश्वास की सलाह, 'भारत के साथ मिलकर PAK को सिखाएं सबक'
Kumar Vishwas tweeted against Pakistan;
नई दिल्ली: मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP के नेता कुमार विश्वास ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों को भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए।
कुमार ने इस आतंकी हमले पर 2 ट्वीट किए। ट्विटर पर लिखा ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और 50 घायल हुए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने इस हमले की निंदा की। कुमार ने लिखा कि ये कैसे लोग हैं जो बम बनाते हैं..इनसे अच्छे तो कीड़े हैं जो रेशम बनाते हैं।
Shameless n cowardice attack
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 23, 2017
ये कैसे लोग हैं जो बम बनाते हैं,
इनसे अच्छे तो कीड़े हैं जो रेशम बनाते हैं. #ArianaGrande
वही इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए अमेरिका और ब्रिटेन को भारत के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी। उन्होंने लिखा कि समय आ गया है अब यूके जैसे पुराने और यूएसए जैसे नए महारथियों को भारत के साथ मिलकर इन (ना) पाक आतंकी देशों के खिलाफ खुलकर लडऩा चाहिए।
समय आ गया है अब UK जैसे पुराने और USA जैसे नए महारथियों को भारत के साथ मिलकर इन (ना)पाक आतंकी देशों के ख़िलाफ़ खुलकर लड़ना चाहिए #Manchester
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 23, 2017
बता दे, कि इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों ने ब्रिटेन में हुए इस कायराना हमले की निंदा की है।