LIVE : पीएम मोदी पहुंचे डिब्रुगढ़, एशिया के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन

PM Modi arrives in Dibrugarh, will inaugurate Dhola-Sadiya bridge in Tinsukiya district, and other projects

Update: 2017-05-26 05:05 GMT
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन करने डिब्रुगढ़ पहुंच चुके हैं। यह पुल ऑपरेशनल होने से सेना को मदद मिलेगी। इससे चीन से सटे फारवर्ड इलाकों में सैनिकों और सैन्य हथियारों को ले आने जाने में मदद मिलेगी।  ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक लोहित नदी पर बने ढोला-सदिया पुल से दो राज्य अरुणाचल और असम की दूरी कम हो जाएगी।

ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 9.15 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री असम के पूर्वी हिस्से से एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनसभा भी करेंगे।  इस पुल से 60 टन के सेना के टैंक बड़ी आसानी से जा सकेंगे। इस पुल के माध्यम से सैन्य साजो सामान को आसानी से अरुणाचल प्रदेश के अनिनी के सामरिक ठिकाने तक पहुंचाया जा सकेगा। 


पुल का निर्माण साल 2011 में शुरू हुआ था और परियोजना की लागत 950 करोड़ रूपए थी। इस का डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि पुल सैन्य टैंकों का भार सहन कर सके। पुल असम की राजधानी दिसपुर से 540 किलोमीटर दूर और अरूणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर से 300 किलोमीटर दूर है।

Similar News