LIVE: भारत के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, कहा- 'सेना, किसान और शिक्षक इस देश के राष्ट्र निर्माता हैं'

रामनाथ कोविंद ने 125 करोड़ देशवासियों का आभार जताया, बोले- मैं छोटे से गांव से आया हूं...

Update: 2017-07-25 07:00 GMT

नई दिल्ली : रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर मंगलवार को 12.15 मिनट पर शपथ ली। रामनाथ कोविंद ने हिन्दी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इससे पहले, उन्होंने महात्मा गांधी को उनके समाधिस्थल राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों एक कार में संसद भवन के लिए रवाना हुए।

Live Update -
- रामनाथ कोविंद बने 14 वें राष्ट्रपति, कोविंद ने लोगों का आभार जताया
- इस महान देश के 125 करोड़ लोगों को नमन करता हूं: कोविंद
- सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हो गई: कोविंद
- सबके विचारों का सम्मान करना लोकतंत्र की खूबसूरती: कोविंद
- सामान्य घर में पला-बढ़ा हूं: कोविंद
- इस बात का पूरा विश्वास है कि राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, और प्रणब मुखर्जी के कामों को आगे बढ़ाउंगा: कोविंद
- हमें तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था और समान समाज और समान फैसले के लिए काम करना होगा: कोविंद
- हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे: कोविंद
- एक राष्ट्र के तौर पर हमने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन अभी हमें और भी बहुत कुछ पाने का प्रयास करना चाहिए: कोविंद
- वैश्विक परिदृष्य में हमारी जिम्मेदारियां भी वैश्विक हो गई हैं: कोविंद
- आज पूरे विश्व में भारत के दृष्टिकोण का महत्व है: कोविंद
- जो शिक्षक बिना किसी स्वार्थ के छात्रों को पढ़ा रहे हैं वो राष्ट्र निर्माता हैं: कोविंद
- जो किसान देश के लिए अनाज पैदा कर रहा है वो राष्ट्र निर्माता है: कोविंद
- देश को सुरक्षा देने वाले सशस्त्र बल हमारे राष्ट्रनिर्माता हैं: कोविंद
- हमें भारत की संस्कृति और परंपरा पर गर्व है: कोविंद
- राष्ट्रनिर्माण का आधार है राष्ट्रीय गौरव: कोविंद
- देश में राजनीतिक स्वतंत्रता ही काफी नहीं है: कोविंद
- हम बहुत अलग हैं फिर भी एक हैं और एकजुट हैं: कोविंद

Image Title


 - शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री महामहिम की शपथ के साक्षी बनेंगे। 

Image Title


 - भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ और संसद भवन में खास तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा और करीब दोपहर सवा 2 बजे तक चलेगा।

Similar News