पीएम मोदी करेंगे 30 अप्रैल को मन की बात

Mann Ki Baat on 30th April;

Update: 2017-04-28 02:35 GMT

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के अंतिम रविवार यानी कि 30 अप्रैल को मन की बात करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली है. पीएम मोदी के मन की बात सभी चेनलों, रेडियो , एफएम पर लाइव प्रसारित होगी. 


आपको बता दें कि इस बार मन की बात में पीएम मोदी किस बात पर फोकस करते है ये तो अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन कोई न कोई खास बात ही उठेगी पीएम की मन की बात में. तो फिर 30 अप्रैल को सवेरे पीएम की मन की बात सुनने को तैयार रहें. 

Similar News