पाक ने किया पुंछ में सीज फायर का उल्लघन, सेना दिया मुंहतोड़ जबाब

pakistan ceasefire violation in poonch

Update: 2017-05-03 02:57 GMT

पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो दिन पहले पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसमें दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इसके बाबजूद बुधवार  को फिर सवेरे तडके सीज फायर का उल्लंघन किया है. पकिस्तान की और से सुबह ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक लगातार फायरिंग की गई. जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जबाब दिया. यह फायरिंग मनकोट इलाके में हुई. 


आपको बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद गए थे. हमले के बाद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. जवानों के साथ बर्बरता को लेकर पूरे देश में आक्रोश है.


सेना के दो जवानों के साथ कायरतापूर्ण हरकत करने पर सेना के वाइस चीफ आर्मी स्टाफ सरथ चन्द्र ने कहा कि इसका घटना का समय आने पर माकूल जबाब देंगे. आर्मी इस वहिसियाना हरकत का जबाब अपने हिसाब से समय आने पार जरुर देगी. लेकिन इसके लिए समय और स्थान आर्मी खुद तय करेगी. पाकिस्तान से एक एक सैनिक की सहादत का बदला जरुर लेंगें. 

Similar News