नई दिल्ली: गूगल सर्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के टॉप टेन क्रिमिनल्स में नजर आने के मामला में अब एक नया मोड़ आ गया है। इलाहाबाद की एक कोर्ट ने इसे लेकर गूगल के सीईओ और इंडिया हेड को नोटिस भेजा है।
आपको बता दें कि यह मामला पिछले साल जून में भी सामने आया था। हालांकि तब गूगल ने माफी मांग ली थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की थी और वह फोटो लिस्ट से नहीं हटाई थी। कोर्ट ने गूगल और उसके अफसरों के खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेंट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं और 31 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई से पहले जवाब देने के लिए कहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुशील मिश्रा ने कोर्ट से 156/3 के तहत एक केस दायर किया था और कहा था कि अपराधियों के साथ पीएम मोदी की तस्वीर मौजूद होने से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।