मन की बात: PM मोदी ने कहा- 125 करोड़ देशवासियों के विजन से बनेगा न्यू इंडिया

Update: 2017-03-26 07:03 GMT
नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित 30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, सवा-सौ करोड़ देशवासियों की बदलाव का प्रयास ही है, जो न्यू इंडिया की मज़बूत नींव डालेगा। उन्होंने कहा, सभी देशवासी अगर संकल्प करें, तो न्यू इंडिया का सपना हमारे सामने सच हो सकता है। मोदी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को आजादी शुभकामनाएं दी और कहा कि दोनों देश अच्छे मित्र हैं। पीएम ने कहा कि आजकल स्टूडेंट्स के एग्जाम चल रहे हैं और माता-पिता को उनका ध्यान रखना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, ये सेनानी देश के लिए जिए और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पीएम ने साथ ही कहा, देश के युवाओं से अनुरोध है जब भी समय मिले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि पर जरूर जाएं। महात्म गांधी को याद करते हुए कहा, 'हम चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे है।

Similar News