PM मोदी ने परोक्ष रूप से लालू पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे नेताओं को न बचाएं कोई पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के नेताओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने को कहा है।

Update: 2017-07-16 10:55 GMT
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के नेताओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने को कहा है। लालू का नाम लिए बिना PM मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाया नहीं जाना चाहिए। भ्रष्टाचार के चलते राजनीतिक नेताओं की छवि लगातार गिरती जा रही है। पीएम मोदी के इस बयान को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से हमले के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है।
सर्वदलीय बैठक
में PM मोदी ने कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की है उसमें सभी पार्टियां एक मंच पर आए। पीएम मोदी ने कहा कि जो नेता सार्वजनिक जीवन में है, उनपर भ्रष्टाचार को लेकर प्रश्न खड़ा हुआ, उसे ठीक करें और सभी पार्टी साथ काम करें।
बता दें कि लालू एंड फैमिली पर भ्रष्टाचार से जुड़े कई आरोप लगे हैं। पटना में जमीन को लेकर सीबीआई ने 7 जुलाई को लालू के पटना समेत देश के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जमीन को लेकर लालू, राबड़ी, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने एफआईआर पर दाखिल करायी है। जिसे लेकर जेडीयू और आरजेडी में घमासान मचा हुआ है।

Similar News