BJP सांसदों को मोदी की धमकी, बोले- 'जिसको जो करना है करिए, मैं 2019 में देखूंगा'

पीएम ने कहा कि अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन बंद हो जाएंगे..

Update: 2017-08-10 07:36 GMT
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों की जमकर क्लास लगाई। पीएम मोदी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिसको जो करना है करिए, मैं 2019 में देखूंगा। पीएम ने कहा कि अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन बंद हो जाएंगे। मोदी ने कहा कि आप लोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप कुछ भी नहीं हैं, मैं भी कुछ नहीं हूं जो है बीजेपी एक पार्टी है।
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में उपस्थिति के लिए बार बार व्हिप क्यों जारी करना पड़ता है? आप अपने आप को समझते क्या हैं? बार बार कहने पर आप मीडिया को बता देते हैं। यह सब नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया में सब छपता है, जिसको जो करना ह करिए, मैं 2019 में देखूंगा। उनका इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर था। 
गुजरात राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद यह पहली संसदीय दल की बैठक है, वहीं मानसून सत्र खत्म होने से पहले ये आखिरी बैठक थी। 

Similar News