सीआरपीएफ के नए महानिदेशक बने राजीव राय भटनागर

Update: 2017-04-26 15:17 GMT
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक राजीव राय भटनागर को नियुक्त किया है। वहीं केंद्र ने 1983 बैच के पश्चिम बंगाल काडर के आईपीएस आरके पचनंदा को आईटीबीपी की कमान दी है। राजीव राय भटनागर को सुकमा में नक्सली हमले के बाद ये तैनाती मिली है।

1983 बैच के आईपीएस अधिकारी भटनागर फि‍लहाल नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के प्रमुख के पद पर तैनात थे। बीते 28 फरवरी को दुर्गा प्रसाद के सीआरपीएफ महानिदेशक के पद से रिटायर होने के बाद अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया को बल के प्रमुख पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।

दुर्गा प्रसाद के रिटायर होने के बाद से सीआरपीएफ का स्थायी महानिदेशक पद खाली था। लंबे समय से स्थायी महानिदेशक का पद खाली होने के कारण सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है।

Similar News