शिवसेना 'समान नागरिक कानून' पर मोदी के साथ, बोला विरोधियों की परवाह किए बिना फाइल आगे बढ़ाएं
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लॉ कमीशन को समान नागरिक कानून पर हाल ही में खत लिखकर रिपोर्ट मांगी है। इस मुद्दे पर सरकार को शिवसेना का साथ मिला है। पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में इस मुद्दे पर शिवसेना ने मोदी सरकार से कहा है कि विरोधियों की परवाह किए बिना इस कानून को लागू करने की फाइल आगे बढ़ाएं।
लंबे अरसे से शिवसेना और बीजेपी के बीच सहयोगी होने के बावजूद संबंधों में खटास का दौर चल रहा है। बीजेपी और सरकार की आलोचना करने वाले एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपना मजबूत समर्थन दिया है।
शिवसेना ने कहा कि इस राष्ट्रीय महत्व के काम को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए। संपादकीय में लिखा गया है कि भाजपा के लिए यह सबसे अहम सिद्धांतों में एक है। साथ ही शिवसेना का भी यह स्पष्ट मानना है कि कानून बनना चाहिए। एक ही देश के नागरिकों पर एक समान कानून लागू होना चाहिए।