आज देशभर में ईद की रौनक, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने लोगों को दी बधाई

Update: 2016-07-07 06:38 GMT
नई दिल्ली: आज देश भर में ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। जम्मू-कश्मीर और केरल में बुधवार को ही ईद मनाई जा चुकी है। लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में आज गुरुवार को ईद की रौनक है। ईद से पहले बाज़ारों में भारी भीड़ दिखाई दी। लोग रातभर खरीदारी करते दिखे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी ईद-उल-फितर की बधाई दी है। ईद के मौक़े पर दिल्ली में जामा मस्जिद को रोशनी से सजाया गया है। हालांकि कुछ हिस्सों में बुधवार को भी ईद मनाई गई।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर देश और दुनिया के मुस्लिम देशों के नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई कि यह विशेष दिन सौहार्द और शांति की भावना को गहरा बनाएगा।



वहीं, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार लोगों में भाईचारे और आपसी समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है और यह करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है।

Similar News