#CottonIsCool: स्मृति ईरानी के एक ट्वीट ने किया ऐसा कमाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ कॉटन

Trending: Smriti Irani Starts #CottonIsCool Campaign, Twitter Joins In;

Update: 2017-05-17 12:03 GMT
Photo : Twitter
नई दिल्ली : इस समय खादी काफी ट्रेंड में आ रहा है। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल की सदस्य स्मृति ईरानी के एक ट्विट ने ऐसा कमाल दिखाया। जिससे मंत्रालय को काफी फायदा मिल रहा है।

असल में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कॉटन को प्रमोट करने के लिए ट्विटर पर कॉटन की साड़ी पहने हुए एक तस्वीर #CottonsCool के साथ शेयर की। इसमें उन्होनें लिखा कि 'मैं #CottonIsCool लुक में गर्मी और कॉटन इंडस्ट्री को सेलिब्रेट कर रही हूं। आपका #CottonIsCool लुक क्या है?' (सांवले चेहरे से पाना है निजात, तो करें लौकी के छिलके का इस्तेमाल)

बस इस ट्विट ने कमाल दिखाया। जिससे कोई नेता, अभिनेता, किक्रेटर नहीं बच पाया। सभी ने अपना कॉटन के कपड़े पहने हुए तस्वीर शेयर करनी शुरु कर दी। हस्तियों ने ही नहीं बल्कि आम लोगों मे भी कॉटन के कपड़ो के साथ तस्वीर शेयर की।

कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है। जो कि गर्मियों में न सिर्फ हल्का रहता है बल्कि यह शरीर को आराम भी पहुंचाता है। सेंसिटिव स्कीन वाले लोगों के लिए कॉटन सबसे अच्छा होता है। यह नमी कंट्रोल करता है। जिससे कि शरीर से नमी को दूर होती है।



Similar News