यूपी STF की बड़ी कामयाबी, NIA अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मुनीर गिरफ्तार

Update: 2016-06-28 03:32 GMT

लखनऊ

NIA के डीएसपी तंजील अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुनीर को नॉएडा एसटीऍफ़ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. यूपी सरकार ने मुनीर की गिरफतारी पर 2 लाख का इनाम घोषित था. अब तक मिली खबर के मुताबिक मुनीर को कई एजेंसियां पूंछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले गयी. जिससे हत्याकांड की तह तक जाकर पूरी जानकारी हो सके. 

पुलिस के मुताबिक, तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मुनीर गिरोह के सक्रिय सदस्य अतीउल्लाह के खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पिस्तौल और कारतूस बरामद
बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले अतीउल्लाह के पास एक 32 बोर की पिस्तौल, चार खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. मुनीर से उसकी मुलाकात 2012 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई थी.

पुलिस पूछताछ में अपराधी ने बताया कि सितंबर 2015 में अलीगढ़ में दो गुटों में हुई गोलीबारी के बाद वह नेपाल भाग गया था. वहां मुनीर के साथ उसकी आखिरी मुलाकात हुई थी. उसके बाद से उसे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Similar News