जब पीएम मोदी ने रिबन और रैपर को फेंकने के बजाए अपनी जेब में रख लिया, देखें- VIDEO

Update: 2017-04-12 10:19 GMT
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के प्रणोता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी तौर पर यह मिशन कितना अहमियत रखता है? उन्होंने स्वच्छता को अपने निजी जीवन में किस तरह आत्मसात कर रखा है, इसका उन्होंने एक कार्यक्रम में मुजाहिरा किया तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए.

मौका था लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की  पुस्तक 'मातोश्री' के विमोचन का. जगह थी संसद भवन परिसर संसदीय ज्ञानपीठ. मंच पर मोदी, सुमित्रा महाजन के अलावा संसदीय कार्य मंत्री अनन्त कुमार भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष की पुस्तक का लोकार्पण करने के क्रम में जब पुस्तक पर लगे रिबन और रैपर को खोला और पुस्तक का विमोचन किया तो रिबन और रैपर को वहीं फेंकने के बजाय उन्होंने इन्हें मोड़कर अपनी जेब में डाल लिया. 

सभागार में पीएम को यह करता देख पहले तो लोग हंस पड़े लेकिन मोदी की सफाई के प्रति इतनी संजीदगी देखकर लोग बाद में खूब देर तक तालियां बजाते रहे.

देखिए- VIDEO

Similar News