चमत्कार! यहां दिनभर में 3 बार रूप बदलती है भगवान की प्रतिमा

Update: 2017-05-15 08:45 GMT
नई दिल्ली : आपने कई प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा के कई चमत्कार के किस्से सुने होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे है जहां भगवान की प्रतिमा तीन बार अपना रूप बदलती है। जानें भगवान की प्रतिमा की खासियत

मध्य प्रदेश के मंडला के पास पुरवा ग्राम के समीप सूरजकुण्ड नामक धार्मिक स्थल पर स्थित है ये हनुमान की दुर्लभ मूर्ति। जहां मौजूद मंदिर में स्थापित पवन पुत्र की अद्भुत प्रतिमा
दिन में तीन बार अपना स्वरूप बदलती है।

बता दें इस हनुमान जी की प्रतिमा की खासियत यह है कि 24 घंटो में प्राकृतिक तरीके से मूर्ति का रूप तीन बार बदल जाता है। हनुमान जी की प्रतिमा के तीन स्वरूप वाले इस मंदिर में बडी दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु के अनुसार ऐसी प्रतिमा और कहीं देखने को नहीं मिलती है।

इस मंदिर के पुजारी के अनुसार मानें तो हनुमान जी की प्रतिमा सुबह चार बजे से लेकर दस बजे तक बाल स्वरूप जैसा रहता है और दस बजे से शाम 6 बजे तक हनुमान जी की प्रतिमा युवा स्वरूप जैसा रहता है और शाम 6 बजे से पूरी रात तक हनुमान जी की प्रतिमा वृद्ध स्वरूप में हो जाता है।

Similar News