दुनिया का एकमात्र मंदिर, जहां राम को दिन में 5 बार दिया जाता है गार्ड ऑफ ऑनर

Update: 2017-04-05 08:32 GMT
बुंदेलखंड : आज बड़े धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मदिन मनाया जा रहा है. चैत्र शुक्ल मास के नवमी तिथि को रामनवमी के विशेष पर्व पर भगवान की जन्मस्थली अयोध्या के अलावा देश भर के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

इन्हीं में रामजी का एक विश्व विख्यात मंदिर और भी है, जहां भगवान को राजा के रूप में पूजा जाता है. इसी वजह से उन्हें रोजाना पांचों पहर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. भगवान श्रीराम का बुंदेलखंड की राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले ओरछा में 400 साल पहले राज्याभिषेक हुआ था. उसके बाद से आज तक यहां भगवान श्रीराम को राजा के रुप में पूजा जाता हैं. उन्हें इस नगर के राजा के रूप में स्वीकारा गया हैं और रोजाना पांचों पहर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

Similar News