BSNL ने जारी किया धमाकेदार प्लान "दिल खोल के बोल"

Update: 2017-04-22 09:57 GMT
नई दिल्ली : रिलायंस Jio के आने के बाद टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही हैं। वही BSNL तीन नये प्लान पेश कर रही है। इसमें 'दिल खोल के बोल' (एसटीवी 349), 'ट्रिपल एस' (एसटीवी 333) और 'नहले पर दहला' (एसटीवी 395) ऑफर शामिल हैं। कंपनी ने अपने पुराने और सबसे लोकप्रिय प्लान एसटीवी 339 को भी संशोधित किया है। ये सभी स्पेशल प्लान 24 अप्रैल से लागू होंगे।

बता दे कि 349 रुपये वाले दिल खोल के बोल प्लान में अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग होम सर्किल में और 2 जीबी डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। 333 रुपये के ट्रिपल एस प्लान में तीन जीबी डाटा रोज मिलेगा और इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। यानी, 90 दिनों में 270 जीबी डाटा मिलेगा। वही 395 रुपये वाले नहले पर दहला प्लान की बात करें तो इसमें रोजाना दो जीबी डाटा, सेम नेटवर्क पर 3000 मिनट फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर 1800 मिनट फ्री कॉलिंग और इसकी वैधता 71 दिनों की होगी। फ्री कॉलिंग मिनट्स समाप्त होने के बाद 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग चार्ज लगेगा।

Similar News