LIVE वर्ल्ड कप फाइनल: फाइनल में जीत के लिए भारत को इंग्लैंड ने दिया 229 रनों का लक्ष्य, झूलन ने लिए 3 विकेट

ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल मुकाबला में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है।;

Update: 2017-07-23 13:15 GMT
इंग्लैंड: ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का "द लॉर्ड्स" में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 228 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की ओर से नताली स्काइवर ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की इनिंग खेली। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने 3/23 विकेट लेकर सबसे सफल रहीं, वहीं पूनम यादव ने 2/36 विकेट लिए।
हर बार की तरह इस बार भी भारत की कप्तान मिताली राज मैच से पहले किताब लेकर स्टेडियम पहुंची थी। भारत ने जब अपना पहला लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, तो उस मैच में मिताली भारत की पारी के दौरान अपनी बल्लेबाजी से पहले एक किताब पढ़ती हुई नजर आईं थी। ऐसे में उम्मीद होगी कि मिताली इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच वाला प्रदर्शन दोहराएंगी।

Similar News