क्रिकेट के मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा, बाउंसर लगने से पाक क्रिकेटर की मौत

Update: 2017-08-17 09:58 GMT

नई दिल्ली : पाकिस्तान में क्रिकेट के मैदान पर बाउंसर लगने से एक क्रिकेटर को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक बार फिर से क्रिकेट का मैदान एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना, इस हादसे के कारण पुरे देश में मातम छाया हुआ है।

पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी जुबेर अहमद 14 अगस्त को क्लब क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते वक्त एक बाउंसर गेंद सीधा सिर पर लग गई, जिससे उनकी मैदान पर ही मौत हो गई। मृतक बल्लेबाज ने मैच में बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट नहीं पहना था। जिसकी वजह से खिलाड़ी को अपनी जान से हाथ धो कर चुकानी पड़ी।

पीसीबी ने ट्वीट कर खिलाड़ी के मौत की पुष्टि की और बल्लेबाजों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। पीसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जुबैर अहमद की दुखद मौत हमें सबक देती है कि हमेशा सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट का उपयोग करना जरूरी है। जुबैर के परिवार के प्रति हमारी संवेदना।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी सिर पर बाउंसर गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए थे। इससे दो साल पहले नवंबर 2014 में सिर पर बाउंसर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज फिल ह्यूज की भी मौत हो चुकी है।

Similar News