ग्रेटर नोएडा: टीम इंडिया के क्रिकेटर पर बदमाशों का हमला, तोड़ी गाड़ी

टीम इंडिया के लिए मैच खेल चुके तेज़ गेंदबाज़ परविंदर अवाना के साथ शुक्रवार शाम को कुछ युवकों ने मारपीट की।;

Update: 2017-07-22 08:29 GMT
ग्रेटर नोएडा: टीम इंडिया के लिए मैच खेल चुके तेज़ गेंदबाज़ परविंदर अवाना के साथ शुक्रवार शाम को कुछ युवकों ने मारपीट की। ये पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-4 पर हुई। पुलिस के मुताबिक पांच लोगों ने उनपर हमला किया। जिसके बाद वो मौका ए वारदात से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अवाना हरिद्वार से लौट रहे थे। हमलावर घनगोला गांव के रहने वाले थे।
खबरों के मुताबिक 5 बदमाश किसी बर्फ फैक्ट्री में झगड़ा कर गाड़ी से भाग रहे थे। वहीं से गुजर रहे परविंदर अवाना के साथ बदमाशों ने यह समझकर मारपीट शुरू कर दी कि वह उनका पीछा कर रहे हैं। इस पर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हो गई। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज की और फिर हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना में बदमाशों ने परविंदर अवाना की गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब अवाना के साथ मारपीट का मामला सामने आया हो। इससे पहले 7 मार्च 2014 को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उनके साथ मारपीट की थी। उस वक्त अवाना ने पुलिसकर्मियों को बताया था कि वह इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की थी। इस मामले में तब दरोगा को निलंबित कर दिया गया था।
दिल्ली में जन्में अवाना ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन उस सीरीज़ के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला। परविंदर अवाना ने साल 2016 में आखिरी बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए IPL मैच खेला था। इसके अलावा अवाना दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेले है। उन्होंने दिल्ली के लिए 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

Similar News