BCCI से PCB ने की 447 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग, जानिए क्यों

PCB asks BCCI to pay compensation of Rs 447 crores

Update: 2017-05-07 07:15 GMT
नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI को कॉन्ट्रेक्ट को फोलो ना करने को लेकर नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पीसीबी ने लगभग 447 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों को 2014 से 2023 के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए किए गए करार किया गया था। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इस करार को फोलो नहीं किया गया और इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं खेला गया।

पाकिस्तान के मुताबिक दोनों देशों के बीच सीरीज़ ना खेले जाने से उन्हें काफी वितीय नुकसान हुआ है। PCB ने हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजा था। नोटिस में पीसीबी ने शिकायत की कि उसे 69,576,405 डॉलर का नुकसान हुआ है।

भारतीय टीम ने नवंबर 2014 और दिसंबर 2015 की सीरीज़ नहीं खेली हैं। बीसीसीआई को तीन मई को भेजे गए नोटिस के मिलने के सात दिन के अंदर जवाब भेजना है।

Similar News