प्रो कबड्डी नीलामी : मनजीत चिल्लर को पछाड़ नितिन तोमर बने सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए क्या है कीमत

Pro Kabaddi auction Nitin Tomar becomes most expensive player

Update: 2017-05-23 13:45 GMT
नई दिल्ली : अभी IPL का खुमार लोगों के सिर से उतरा भी नहीं है कि एक और जबरदस्त टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई। प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए नीलामी चल रही है। इस सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी नितिन तोमर को यूपी ने 93 लाख रुपए की भारी भरकम कीमत में खरीदा है।

तोमर का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था। आपको बता दें कि यूपी की टीम पहली बार प्रो-कबड्डी लीग में हिस्सा ले रही है। तेलुगू टाइटंस ने रेडर निलेश सालुंके को एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है। टाइटंस ने निलेश से करार के लिए 49 लाख रुपए खर्च किए।

वहीं प्रो-कबड्डी लीग में एक भी खिताब जीतने में नाकाम रही बंगाल वॉरियर्स ने पांचवे सीजन के लिए नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाकर डिफेंडर सुरजीत सिंह को 73 लाख रुपये में खरीदा है। आपको बता दें कि डिफेंडर सुरजीत सिंह कबड्डी वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

रोहित कुमार को बेंगलुरू बुल्स ने 81 लाख रुपए में खरीदा है। 3 मंजीत चिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपए में खरीदा है। 5 सल्वामनि के, जयपुर पिंक पैंथर्स ने इन्हें 73 लाख रुपए में खरीदा है।

Similar News