IPL 10 : कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका

royal-challengers-bangalore-vs-kolkata-knight-riders

Update: 2017-05-07 11:26 GMT
बैंगलूरू : आईपीएल-10 के 46वें मैच में केकेआर और रॉयल आरसीबी आमने-सामने हैं। KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। RCB की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मैच की पहली गेंद पर केकेआर को क्रिस गेल के तौर पर बड़ा झटका लग गया। गेल बिना खाता खोले गेल पवेलियन लौट गए।

बता दे, कि गेल के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के बाद बल्‍लेबाजी करने आए डिविलियर्स भी मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। डिविलियर्स सुनील नारायण की गेंद का शिकार हुए।

कोलकाता को अपने पिछले दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ हार मिली है। उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से 2 में जीत की सख्त जरूरत है। कोलकाता की टीम क्रिस लिन की वापसी से उत्साहित है। जबकि रॉबिन उथप्पा चोटिल होने की वजह से बाहर हैं।

RCB का बल्लेबाजी क्रम बड़े नामों के बाद भी इस आईपीएल में फिसड्डी साबित हुआ है। इसकी कीमत उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के तौर पर चुकानी पड़ी। अपने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ वह 139 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ट्रैविस हेड, केदार जाधव (विकेट कीपर), पवन नेगी, श्रीनाथ अरविंद, सैमुएल बद्री, अनिकेत चौधरी, यजुवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, मनीष पांडे, शेल्डन जैक्सन (विकेट कीपर), यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, कॉलिन डे ग्रैंडहामे, सुनील नरेन, अंकित राजपूत, पीयूष चावला, उमेश यादव

Similar News