टीम इंडिया के कोच पर टला फैसला, गांगुली बोले- कोहली से बात करने के बाद होगा फैसला

गांगुली ने कहा कि कोच के ऐलान के लिए अभी एडवाइजरी काउंसिल को कुछ वक्त चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड को ध्यान में रखकर टीएम इंडिया के मुख्य कोच का ऐलान किया जाएगा।;

Update: 2017-07-10 13:54 GMT
नई दिल्ली : टीम इंडिया के नए कोच पर फिलहाल फैसला टल गया है। टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आज BCCI हेडक्वार्टर में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल यानी CAC आवदेकों से इंटरव्यू लिया।
इंटरव्यू के बाद सौरव गांगुली ने कहा कि कोच के ऐलान के लिए अभी एडवाइजरी काउंसिल को कुछ वक्त चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड को ध्यान में रखकर टीएम इंडिया के मुख्य कोच का ऐलान किया जाएगा।
गांगुली ने कहा कि शास्त्री, सहवाग, मूडी और लालचंद राजपूत के नामों पर चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में कप्तान विराट कोहली बात करनी होगी और उन्हें समझाना होगा की कोच कैसे काम करता है।
गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल एक साल का था, लेकिन वेस्टइंडीज के दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल को विस्तार दे दिया गया था। हालांकि कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कप्तान विराट कोहली से मनमुटाव की बात को मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Similar News