लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामले में, लगाई CBI कोर्ट में हाजिरी

Update: 2016-06-13 06:42 GMT
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के मामले में सोमवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध तरीके से 3.31 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़े मामले में 38 लोगों को तलब किया था. इसमें लालू यादव भी शामिल थे.

कोर्ट के दिए आदेश का पालन करते हुए लालू समेत अन्य आरोपी रांची पहुंचकर विशेष अदालत में पेश हुए। यह मामला दुमका कोषागार से 3.31 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है। इस मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, जगदीश शर्मा, पीएसी के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव भगत, रिटायर्ड आइएएस महेश प्रसाद, के. अरुणुगम, फुल चन्द्र सिंह, बेक जूलियस समेत ट्रायल फेस कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने अबत 208 गवाहों की गवाही दर्ज करवायी है। 

क्या है चारा घोटाला 
साल 1995 में सीएजी की रिपोर्ट में बिहार में लगभग 950 करोड़ रुपए का चारा घोटाला सामने आया था। इसमें अलग-अलग कोषागारों से धन की अवैध निकासी का आरोप लगाया गया था। जिसमें लालू प्रसाद का नाम भी आया था। जिसके बाद लालू को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पडा था। काफी लंबे समय तक अदालत में केस चला जिसके बाद लालू को पांच सजा सुनाई गई थी। लेकिन अभी लालू जमानत में बाहर है।

Similar News