दयाशंकर बोले सॉरी बहनजी, आप क्या बात करोगी आप तो टिकिट बेचती हो!

Update: 2016-07-24 04:23 GMT
लखनऊ
बसपा सुप्रीमों मायावती को अपशब्द कहने के आरोपी दयाशंकर सिंह ने एक बार उन पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद दयाशंकर सिंह फरार हैं और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दयाशंकर सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बयान पर अफसोस है, लेकिन उन्होंने फिर दावा किया कि मायावती पैसे लेकर टिकट बेचती हैं.

1-सवाल: आपने बेहद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल बसपा प्रमुख के खिलाफ किया? इसके पीछे वजह क्या है?

जवाब: मैंने जो भी कहा, वो बहुत गलत था और मुझे इस पर अफसोस है. 19 जुलाई को मीडिया के सवालों का जवाब देते वक्त मुझसे यह चूक हो गई. हालांकि, ये सच है कि जो भी शख्स टिकट की अधिक कीमत देता है, बसपा प्रमुख उन्हें ही टिकट बेचती हैं. मैंने अपशब्द को लेकर उसी दिन माफी मांगी थी और फिर मांग रहा हूं.

2-सवाल: आप पुलिस से सहयोग कर रहे हैं...

जवाब: मैं पुलिस से सहयोग के लिए तैयार हूं और मुझे जहां भी हाजिर होने को कहा जाएगा, मैं आ जाऊंगा. लेकिन सबसे पहले मुझे खुद को बचाना है. बसपा के कुछ नेता और कार्यकर्ताओं ने मेरी जीभ काटने और सिर पर इनाम की घोषणा की है. दूसरी बात, मुझे आज तक एफआईआर की कॉपी तक नहीं मिली है. मुझे मीडिया के जरिए ही केस की जानकारी मिली.

3-सवाल: आपके बयान से बड़ा हंगामा हो गया. आपके और अरुण जेटली के माफीनामे के बाद भी आपके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं. आपको पार्टी से बाहर कर दिया गया है...

जवाब: यही बात तो मैं पूछना चाहता हूं कि माफी मांगने के बाद भी बसपा के महासचिव नसीमुद्दीन मेरी पत्नी और बेटी को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. वे कैसे मेरे नाबालिग बेटे के खिलाफ ऐसा बोल सकते हैं? क्या उसकी प्रतिष्ठा मायावती से कम है?

4-सवाल: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आपके बयान की आलोचना की है.

जवाब: मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मेरे परिवार को सुरक्षा देने के लिए शुक्रगुजार हूं. उन्होंने तब हमारी मदद की, जब मेरे परिवार पर जान का खतरा था.

5-सवाल: आपकी पत्नी ने भी बसपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

जवाब: अब कानून अपना काम करेगा. मेरा यह कहना है कि जब मेरी पार्टी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की तो फिर क्यों मायावती बसपा नेताओं पर एक्शन नहीं ले रही है? जब मैंने और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने माफी मांग ली है तो फिर बसपा नेताओं में इतना गुस्सा क्यों है?

Similar News