स्वाती की हालत खराब अस्पताल में भर्ती

Update: 2016-07-26 10:24 GMT
लखनऊ
अपनी बेटी की अस्मिता की लडाई में लड़ रही पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह की तबियत बिगड़ गयी है. स्वाती को अचानक तेज बुखार, सर दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हस्पताल ले जाया गया है. बसपा नेताओ द्वारा अपने परिवार की महिलाओं और अपनी बेटी के लिए बोले गए अपशब्दों से आहात स्वाती अस्मिता की लडाई का प्रतीक बन कर उभरी हैं.




हालाँकि स्वाती के बहाने बीजेपी ने अपनी सियासत तेज कर दी है मगर खुद स्वाती इसे महज महिला सम्मान का संघर्ष ही बनाये रखना चाहती है. स्वाती को इलाज के लिए फिलहाल लखनऊ के सूरज कुंड स्तिथि के.के. अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Similar News